रायपुर । मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटे में हलकी व मध्यम वर्षा हो सकती है जिसको लेकर मौसम विभाग से सी आर चन्द्रा ने बताया के एक द्रोणिका मध्य प्रदेश से दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक तक स्थित है।
प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से काफी मात्रा में नमी युक्त हवाएं आ रही है। इसके प्रभाव से रविवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वही प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में वर्षा का क्षेत्र और तीव्रता ज्यादा रहने की संभावना है। अधिकतम तापमानों में प्रदेश में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने व आकाशीय बिजली गिरने और ओला गिरने की संभावना बन रही है।