नई दिल्ली । एक तरफ पूरा देश कोरोना से चिंतित हैं , वहीं एक और ठग के देश के कई बैंकों से धोखाधड़ी कर देश से भाग जाने की ख़बर है ।
भारतीय बैंकों को एक बार फिर चूना लगा है । आरोपी की देश छोड़ कर फ़रार होने ही खबर है । जानकारी के अनुसार बासमती चावल के कारोबारी – “रामदेव इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के मालिक ने एसबीआई के अलावा कई और बैंकों से करीब 400 करोड़ का कर्ज़ लिया था जो की अब राशि को चुकाने के समय में फ़रार हो गया है ।
चर्चा का विषय है कि पिछले चार साल से इसकी कोई शिकायत नहीं थी लेकिन अब पता चला है कि आरोपी फ़रार हो गया है । अब देश छोड़ कर भागने वालों में एक और नाम जुड़ गया है ।
एसबीआई ने शिकायत में बताया की कंम्पनी के पास 3 चावल मिलिंग प्लांट थे ।
सीबीआई के मुताबिक आरोपी ने 6 बैंकों से उधार लिया था और साल 2016 से फ़रार है । आरोपी ने सबसे ज़्यादा नुकसान एसबीआई को लगाया जिसके करीब 300 करोड़ रुपए इसने लिए थे । इसके अलावा बाकी बैंकों से इसने 100 करोड़ का कर्ज़ ले रखा था ।