रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज दोपहर 3 बजे देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बड़ी आवश्यक चर्चा करेंगे। कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर जतन के बीच इस महामारी ने देश में जिस तेजी के साथ पांव पसारे हैं, पूरे देश के लिए चिंता का विषय बन गया है। सप्ताहभर के भीतर जिस गति से देश के विभिन्न हिस्सों में लोग कोरोना वायरस की जद में आए हैं, मौतों का आंकड़ा बढ़ा है, इन तमाम विषयों को लेकर प्रधानमंत्री सहित देश के विभिन्न राज्यों की सरकारों के माथे पर भी बल पड़ा है।
देश में लाॅक डाउन का तीसरा फेस जारी है, इस दौरान आर्थिक गतिविधियों को लेकर भी केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अपने स्तर पर निर्णय लेने की अनुमति दी थी, लिहाजा कारोबार शुरू किए गए हैं, लेकिन समय सीमा का ध्यान रखा जा रहा है, पर फिर भी जिस तरह के हालात सामने आए हैं, सभी चिंता का विषय है।
आज इन तमाम बातों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे, जिससे देश की दशा और दिशा तय होगी। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ ही सभी राज्यों के मुख्य सचिवों, स्वास्थ्य सचिवों, डीजीपी और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी इस दौरान शामिल होने का निर्देश दिया है।