रायपुर सीएम भूपेश बघेल की पहल पर छत्तीसगढ़ राज्य की पहल से अन्य राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों और मजदूरो को लाने का रास्ता प्रशस्त हो गया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से छत्तीसगढ के श्रमिको को लेकर 12 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हो रही हैे, जिसके 13 मई की सुबह 9 बजे पहुंचने की संभावना है।
कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने बताया कि इसके अलावा रायपुर रेल्वे स्टेशन में लखनऊ से 15 और 17 मई को एक -एक ट्रेेन और 16 मई को बिहार के मुजफ्फरपुर से एक ट्रेन आने की संभावना हैं।
कलेक्टर रायपुर ने श्रमिकों के आगमन के समय सुविधाआंे के चिहांकन और संयुक्त सर्वेक्षण की दृष्टि से तीन अधिकारी की टीम गठित की है। इसमें श्री शैलाभ साहू, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, श्री डी सी पटेल, सी एस पी, श्री अमित बेक तहसीलदार शामिल है । इन श्रमिकों के रायपुर आगमन पर सोशल डिस्टेशिग का पालन करतें हुए क्रमशः दो-दो बोगियों से मजदूरों को उतारा जायेगा। यहां 12 मेडिकल टीम बनाकर उनके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। इसके उपरांत इन मजदूरों को विशेष बसों से उनके जिलों के क्वारेन्टाइन सेन्टर भेजा जाएगा ।
राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए ऑनलाइन लिंक जारी किया है –
http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx
इस लिंक में एप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे। इसके अलावा 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नम्बर 0771-2443809, 91098-49992, 75878-21800, 75878-22800, 96858-50444, 91092-83986 तथा 88277-73986 पर संपर्क किया जा सकता है।इसीतरह रेलवे के पूछताछ नम्बर 138 और 139 से भी जानकारी ली जा सकती है ।