रायपुर। कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश के सीएम बघेल की ततपरता और सवेदनशीलता पर छत्तीसगढ़ राज्य के अलग अलग विधायक ने इस तरह से राखी अपनी बात सीएम बघेल ने मजदूरों, छात्रों और अन्य राज्य के प्रवासी मजदूरों लिए समुचित व्ययवस्था की जिस पर विधायकों ने सीएम बाघल की तारीफ की, विधायकों ने कहा की सीएम बघेल ने पीएम के फैसले से पहले प्रदेश में कोरोना महमारी को फैलने से रोकने के लिए बहुत ही सराहनी कदम उठाए है जिसके चलते आज छत्तीसगढ़ में करना संक्रमण का प्रभाव नहीं है.
विधायक सत्यनारायण शर्मा, ग्रामीण क्षेत्र -मेरे क्षेत्र में एक भी मरीज नहीं है लोगों की हर संभव मदद की जा रही है ग्रामीण इलाकों में लोग जागरूक हैं अस्पतालों में की व्यवस्था की गई है. सीएम के द्वारा किये गए प्रयासों से आज ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में जागरूकता और स्वास्थ्य के प्रति सजगता है
विकास उपाध्याय, पक्षिम विधायक -पूरे विधानसभा में सिर्फ एक संक्रमित मरीज मिला है सभी सोशल और फिजिकल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन कर रहे है।ग्रामीण क्षेत्रों में राशन कार्ड ने बड़ी मदद की है समाज सेवी संस्थान से बड़ी मदद मिली है.30 हजार लोगों को अपने सिस्टम से मदद की गई जरुरत के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के बहार क्वारंटाइन सेंटर बना रहे है.
विधायक गुलाब कमरो, भगतपुर सोनहत -मेरे क्षेत्र में स्थिति अच्छी है गांव के लोग नियम का पालन करते हैं शहरी इलाकों में लोगों को बार-बार समझाइश देना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की समस्या नहीं है राशन कार्ड के जरिए भारी मात्रा में चावल बांटा गया है जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनका राशन कार्ड बना कर राशन दिया गया है।
कुंवर सिंह निषाद विधायक ,गुंडरदेही-मेरे विधानसभा के मटेवा गांव में एक संदिग्ध मरीज मिला है उसे भिलाई में क्वारंटाइन में रखा गया है बाकी गांव की स्थिति ठीक है.
विनय भगत, जशपुर – क्षेत्र में स्थिति ठीक है। सभी लोग नियम कानून का पालन कर रहे हैं मरीज नहीं मिल रहे हैं समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था भी की गई है जरूरी उपाय भी किए जा रहे हैं।