रायपुर। कोरोना संक्रमण के बीच अब श्रमिक स्पेशल ट्रेन से मजदूरों के लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज लिंगमपल्ली से चलकर स्पेशल ट्रेन रायपुर पहुंची। यहां करीब 80 मजदूर उतरे। इस दौरान सभी के स्वास्थ्य की जांच किए जाने के बाद बस से उनके गृहग्राम रवाना किया। इधर कोरोना को लेकर सरकारी गलियारों पर चर्चा का दौर शुरू हो गया है कि आने वाला समय बड़ा चुनौतीपूर्ण होना वाला है। प्रदेश में करीब 3 लाख मजदूर आएंगे। सभी की जांच सम्भव नहीं। क्योंकि जांच की व्यवस्था सीमित है। जिनमें कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे उनकी जांच पहले की जाएगी।
यह भी कहा जा रहा है कि हमें मानसिक रुप से हमेशा तैयार होना होगा कि कोरोना गया नहीं बल्कि हमारे साथ है। हमें उसके साथ रहने आदत डाल लेनी चाहिए। अब नए तरीके से जीवन जिया जाएगा। इधर प्रदेश के मंत्रियों का मानना है कि राज्य की आमदनी 20 फीसदी भी नहीं रह गई है। इसे देखते हुए केंद्र को राज्य सरकार को पैकेज देना चाहिए। लॉकडाउन रहे चाहे न रहे हमें लॉकडाउन की गाइड का पालन करते रहना होगा।