रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात 8 बजे देश के नाम एक और संदेश देने वाले हैं। देश के नाम इस संदेश में प्रधानमंत्री मोदी वर्तमान स्थिति और बीते हुए कल को लेकर चर्चा करने वाले हैं। इसके साथ ही लाॅक डाउन के तीनों फेस को लेकर भी वे आम जनता से अपनी बात रखेंगे।
उल्लेखनीय है कि लाॅक डाउन के दो चरणों में देशभर में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा है, लेकिन तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को संचालित करने की छूट राज्य सरकारों के माध्यम से शुरू की थी। इसके बाद जिस तेजी के साथ देश में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है, उस नजरिए से भारत अब कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या के बढ़ते मामलों में चैथे पायदान पर आ गया है।
सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से हुई चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था कि दो गज की दूरी में यदि ढ़ील दी गई, तो मुश्किलें बढ़ जाएंगी, साथ ही यह भी कहा था कि यह संकट गांव तक ना पहुंचे, तो ही बेहतरी है और इसे रोकना एक बड़ी चुनौती है, जिस पर राज्य सरकारों को अपने स्तर पर कड़ाई करनी होगी।
बहरहाल आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को संबोधित करेंगे, लेकिन फिलहाल लाॅक डाउन 4.0 को लेकर घोषणा की कहीं से कोई भी संभावना नहीं है, पर सूत्रों की मानें तो देश में लाॅक डाउन 3 जून तक बढ़ाए जाने की तैयारी हो चुकी है।