रायपुर। श्रमिकों को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए शुरू की गई पहली श्रमिक स्पेशल टेªन कुछ देर पहले ही राजधानी पहुंची है। इसमें से कुल 86 मजदूर छग के हैं, जो रायपुर रेलवे स्टेशन में उतरे हैं।
इन सभी मजदूरों को रिसीव करने के लिए कलेक्टर एस भारतीदासन, एसएसपी आरिफ शेख सहित डाॅक्टरों की पूरी टीम स्टेशन पर मौजूद है। श्रमिकों के पहुंचते ही उन्हें सेनेटाइज किया गया है, और मेडिकल परीक्षण शुरू कर दिया गया हैं।
बताया जा रहा है कि इस ट्रेन में जो लोग पहुंचे हैं, उनमें रायपुर के 48, धमतरी के 18, गरियाबंद के 6, कांकेर के 9 और महासमुंद के 3 मजदूर शामिल हैं। इन सभी मजदूरों को बसों के माध्यम से उनके गृहग्राम पहुंचाया जाएगा, जहां पर इन्हें 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया जाएगा।
बड़ी खबर: श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची रायपुर… प्रदेश के कुल 86 मजदूरों की हुई वापसी….. बसों से भेजे जाएंगे मूल गंतव्य
Leave a comment