रायपुर। अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी देश में संक्रमण महामारी के चलते हुए पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति में संस्था के संस्थापक मों सज्जाद खांन के नेतृत्व में 51 दिनों से गरीब मजदूर विक्षिप्त असहाय निशक्तजनों को भोजन दिया जा रहा है।
आज संस्था संस्थापक द्वारा कृष्णा नगर काली मंदिर के पास विलास विश्वकर्मा जो कि असहाय बुज़ुर्ग हैबुज़ुर्ग दम्पत्ति इस लॉक डाउन में बहुत परेशान था क्यों बुज़ुर्ग का अलमारी का काम लॉक डाउन के चलते बंद था, तो इस बुज़ुर्ग व्यक्ति ने संस्था के संस्थापक से मदद की गुहार लगायी,संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान ने उन्हें राशन, तेल, दाल, सब्जी मुहैया कराई
।संस्था बिना किसी शासकीय अनुदान के जरूरत मंदो को अनाज राशन गरम भोजन साथ ही बहुत से मरीजो को उनकी 1 महीने की दवाइयां भी मोहैय्या करवाई है।आज संस्था ने क़रीब 700-800 लोगो को खाना वितरण किया। संस्था द्वारा लॉक डाउन की स्तिथि बने तक हर जरूरत मंद गरीबो को राशन, गरम भोजन, दवाइयां देने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान के साथ अध्य्क्ष विश्व नाथ अग्रवाल,डॉ भीष्म प्रकाश शर्मा,सय्यद ज़ाकिर हुसैन,ज़ुबैर खान,नन्दा रामटेके,आदर्श रामटेके,मंतशा खान, मोहिब खान इत्यादि लोगो ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
उपरोक्त जानकारी संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।