पंडरिया.वर्तमान में कोरोना वायरस पूरी दुनिया को अपने जद में ले चुकी है जिससे छत्तीसगढ़ भी प्रभावित है यहां वर्तमान में 59 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 54 इस भयावह वायरस से लड़ कर घर जा चुके हैं इसमें कबीरधाम के कुछ लोग शामिल है
इसी कड़ी में राज्य सरकार के द्वारा आदेशित किए जाने के पश्चात जिला प्रशासन के द्वारा जिले के कुछ शासकीय स्कूलों को कोरांटाइन केंद्र बनाए गए हैं जिसमें डालामौहा का पूर्व माध्यमिक स्कूल शामिल है यह गांव कबीरधाम जिला मुख्यालय से 60 किमी व पंडरिया ब्लॉक मुख्यालय से तकरीबन 25 किमी दूर है यहां छत्तीसगढ़ से बाहर काम करने गए श्रमिकों का आना शुरू हो चुका है वर्तमान में 4 से 5 लोग स्कूल में कोरांटाइन हुए हैं
हमारी पत्रकारों की टीम जब गांव में बने क्वारेंटाइन सेंटर पर पहुंचे तो पता चला के कोरांटाइन सेंटर प्रभारी अनुपस्थित थे और केवल कोरांटाइन किए गए लोग ही मौजूद थे इससे कितनी लापरवाही हो रही है अंदेशा लगाया जा सकता है ना तो पंचायत सचिव मौके पे मौजूद थे ना सेंटर प्रभारी वहां जानकारी प्राप्त हुई कि रसोइया और स्वीपर भी यही आशंका में जाने से कतरा रहे हैं. बहार से आए मजदूरों को मुलभुत सुविधा नहीं मिल पाने की वजह से काफी परेशान है. ग्रामीणों ने अधिकारीयों से इस विषय को लेकर चिंता भी जताई है लेकिन अभी तक किसी प्रकार कोई कर्रवाई नहीं हुई है.
क्वारेंटाइन मजदुरों का कहना है कि अगर हम यहाँ से बहार चले गए तो गांव के अन्य लोग संकट में आ सकते है.और यहां सेंटर में हमें जरुरी सुविधा नहीं मिलने की वजह से बीमार हो सकते है. हम गाँव के लोगों से प्रशासन तक बात पहुंचने की अपील भी करते है. लेकिन अभी कोई पूछ परख करने नहीं पहुंचा है,