कोविड-19 (Covid-19) की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था बुरी तरीके से प्रभावित हुई है। फ़िल्म इंडस्ट्री को भी काफी बड़ा झटका लगा है। एक महीने से भी अधिक समय से सिनेमाघरों बंद हैं। इस बीच ख़बरें आ रही हैं कि कुछ बड़ी फ़िल्मों के मेकर्स ने फैसला किया है, वह अब ओटीटी का रुख करेंगे। यानी कि अब आने वाले दिनों में कई बड़ी फ़िल्में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हो सकती हैं। आइए जानते हैं…
गुलाबो सिताबो- अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फ़िल्म ‘गुलाबो सिताबो’ रिलीज़ होने को तैयार है। इससे पहले निर्देशक शूजित सरकार ने भी इसको लेकर हिंट दिया था कि फ़िल्म ओटीटी पर रिलीज़ हो सकती है। लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फ़िल्म के राइट्स अमेज़न प्राइम वीडियो ने खरीद लिए हैं।
लक्ष्मी बॉम्ब- अक्षय कुमार स्टार फ़िल्म लक्ष्मी बॉम्ब ईद के समय में रिलीज़ होने वाली थी। फ़िल्म की रफ़ एंडिट भी हो चुकी है। अब इसे ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने की चर्चा है। द ट्रिब्यून में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि मेकर्स और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के बीच बातचीत पक्की हो गई है। यह फ़िल्म भी जल्द ही डिजिटली रिलीज़ होगी।
झुंड- अमिताभ बच्चन की एक और बड़ी फ़िल्म है, जो ऑनलाइन रिलीज़ हो सकती है। ‘झुंठ’ 8 मई को सिनेमाघरों में आने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से संभंव नहीं हो पाया। बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रोड्यूसिंग कंपनी टी-सीरीज़ और अमेज़न प्राइम वीडियो के बीच डील हो गई है। यह भी जल्द ऑनलाइन आ सकती है।
लूडो- अभिषेक बच्चन और राजकुमार राव एक साथ ‘लूडो’ में नज़र आने वाले हैं। अनुराग बसु की इस फ़िल्म को टी-सीरीज़ ही प्रोड्यूसर कर रही है। बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, ‘झुंड’ के साथ ‘लूडो’ भी अमेज़न प्राइम के खाते में गई है।
इनको लेकर बातचीत जारी, कई ऐसी फ़िल्में भी हैं, जिनको लेकर बातचीत जारी है। लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर की गुंजन सक्सेना, विद्या बालन स्टारर शंकुतलादेवी- हनुमान कम्प्यूटर, भूमि पेडनेकर स्टारर दुर्गावती और अमिताभ बच्चन की फ़िल्म चेहरे को लेकर बातचीत चल रही है।