उन्नाव के डोंडिया खेड़ा में एक हजार टन सोने का खजाना होने का दावा करने वाले संत शोभन सरकार का निधन हो गया है। उनकी मौत की सूचना मिलने के बाद भक्त उनके कानपुर स्थित आश्रम पहुंच रहे हैं। मौके पर पुलिस तैनात की गई है।
कानपुर। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में डोंडिया खेड़ा इलाके में 1000 टन सोना होने की बात कह खुदवाई करवाने वाले बाबा शोभन सरकार का निधन हो गया। बुधवार सुबह उनके निधन की खबर आने के बाद उनके भक्त शोक में डूब गए। भक्तों का शिवली इलाके के बैरी गांव में स्थित शोभन सरकार के आश्रम में तांता लगाना शुरू हो गया। लॉकडाउन को देखते हुए मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई है।
स्वामी विरक्त आनंद महाराज ‘शोभन सरकार’ का देहावसान की सूचना बुधवार लोगों को दी गई। आपको बता दें कि शोभन सरकार 2013 में काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने केंद्र सरकार को बताया था कि उन्हें सपने में आया है कि डोंडिया खेड़ा में 1000 टन सोना छिपा है। उनके कहने पर तत्कालीन मनमोहन सरकार ने डोंडिया खेड़ा में ऑर्किलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की टीम लगाकार खुदवाई का काम शुरू करवाया था।
फतेहपुर के रीवा नरेश के किले में शिव चबूतरे के पास कई दिनों तक खुदाई चली थी। पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेश की मीडिया में भी डोंडिया खेड़ा चर्चा का विषय हो गया है। विदेशों से पत्रकारों की टीमें यहां पहुंची थीं। पूरे देश की मीडिया कई दिनों तक यहां डेरा डाले रही थी और पल-पल की खबर बाहर आ रही थी।