मुम्बई। आज बुधवार यानी 13 मई 2020 को शेयर बाजार में भारी बढ़ौतरी के साथ खुला। कल रात 12 मई को पीएम नरेन्द्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज का ऐलान किया था, जिसके बाद आज शेयर बाजार में ऐसी तेजी की उम्मीद भी थी। आज सेंसेक्स करीब 1470.75 अंक की तेजी के साथ 32570.83 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 348.50 अंक की तेजी के साथ 9545.05 अंक के स्तर पर खुला। इसके अलावा आज बीएसई में खुलते ही कुल 996 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 884 शेयर तेजी के साथ और 82 शेयर गिरावट के खुले। वहीं 30 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं दिखा ।
निफ्टी के टॉप गेनर –
वेदांता का शेयर करीब 9 रुपये की तेजी के साथ 97.95 रुपये के स्तर पर खुला।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 25 रुपये की तेजी के साथ 346.25 रुपये के स्तर पर खुला। मारुति सुजुकी का शेयर करीब 316 रुपये की तेजी के साथ 5,267.15 रुपये के स्तर पर खुला।
एक्सिस बैंक का शेयर करीब 23 रुपये की तेजी के साथ 409.85 रुपये के स्तर पर खुला।
हीरो मोटोकार्प का शेयर करीब 122 रुपये की तेजी के साथ 2,236.50 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर –
अदाणी पोर्ट्स का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 289.30 रुपये के स्तर पर खुला।
विप्रो का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 186.35 रुपये के स्तर पर खुला।
टीसीएस का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 1,943.20 रुपये के स्तर पर खुला।
नेस्ले का शेयर करीब 67 रुपये की गिरावट के साथ 17,394.95 रुपये के स्तर पर खुला।
एचसीएल टेक का शेयर करीब 1 रुपये की गिरावट के साथ 526.50 रुपये के स्तर पर खुला।