तारक मेहता का उल्टा चश्मा मंडार चंदवाडकर करोड़ों के मालिक हैं, इतना ही नहीं उन्होंने कई अवॉर्ड शो मी भी अपने अभिनय से जलवे बिखेरे हैं, और उन्होंने कई मराठी शो भी किए हैं। आइए जानते हैं मास्टर भिड़े मंडार चंदवाडकर की लाइफ स्टाइल के बारे में-
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक पॉपुलर टीवी शो है, जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं। शो के सारे किरदारों की एक्टिंग काफी अलग और खास है। आज भी यह शो सब टीवी के सबसे फेवरेट शो में से एक है। इस शो के किरदार मास्टर भिड़े ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। दरअसल मास्टर भिड़े का असल नाम मंदार चंदवादकर है। रिपोर्ट के अनुसार मंदार चंदवादकर करोड़ों के मालिक है। इतना ही नहीं उन्होंने कई अवार्ड शो में भी अपनी अलग ही अभिनय दिखाई है।और उन्होंने कई मराठी शो भी किए हैं।आइए जानते हैं मास्टर भिड़े ने मंदार चंदवादकर की लाइफ के बारे में –
मास्टर कितना कमाते है: टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मंदार 20 करोड़ की संपत्ति के मालिक अकेले हैं। इसके अलावा वह काफी लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक एपिसोड के लिए 45 हजार रुपये चार्ज करते हैं। इनके पास काफी मेहेंगी कार भी है। और यह कई अवार्ड शो में भी अपनी अलग ही पहचान बना चुके हैं।
कैसे हुई इन के करियर की शुरुआत: रिपोर्ट के अनुसार मंदार एक इंजीनियर है। लेकिन एक्टिंग के लिए इन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। उन्होंने कई मराठी भी किए हैं। लेकिन इंडस्ट्री में इन्हें गोकुलधाम के सेक्रेटरी आत्माराम तुकाराम भिड़े के रूप में ही मिली है।इस शो में आने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
मंदार का जन्म कब हुआ: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंदार का जन्म 27 जुलाई 1976 में हुआ था।वह दुबई में जॉब करते थे। कई मराठी सीरियल में भी काम किया है, उन्होंने पहचान सब टीवी के सीरियल “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” से मिली है। आज इस शो से भिड़े को इतनी पॉपुलैरिटी मिली है ,इस सीरियल में वे एक साथ सेक्रेस्टारी और स्कूल टीचर का किरदार निभाते हैं।