रिलायंस इंडस्ट्रीज मार्केट कैपिटल के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी है। राइट्स इश्यू के जरिये रिलायंस अपने शेयरों में पैसा लगाने का मौका दे रही है।
हाल ही में कंपनी ने अपने जनवरी-मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों के साथ ही शेयरों के राइट्स इश्यू का भी ऐलान किया था। हालांकि तब रिलायंस ने इश्यू के लिए तारीख का ऐलान नहीं किया था। अब रिलायंस ने अपने राइट्स इश्यू के लिए तारीख फिक्स कर दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, जिसके चेयरमैन एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी हैं, उन्होंने 14 मई को अपने राइट्स इश्यू में आवेदन करने के लिए योग्य शेयरधारकों की पहचान/निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है। राइट्स इश्यू के खुलने और बंद होने की डेट अलग-अलग बताई जाएगी।
53,125 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान –
रिलायंस का राइट्स इश्यू के जरिए 53,125 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है। इसके जरिए कंपनी जल्द से जल्द कर्जमुक्त होना चाहती है। पिछले साल मुकेश अंबानी ने रिलायंस को कर्जमुक्त कंपनी बनाने के लक्ष्य का ऐलान किया था। राइट्स इश्यू के लिए रिलायंस ने 10 रुपये प्रति वाले शेयरों का भाव 1257 रुपये रखा है। यानी इसमें 1247 रुपये का प्रीमियम शामिल रहेगा। 1257 रुपये का भाव कंपनी के 30 अप्रैल के शेयर भाव से करीब 210 रुपये या 14 फीसदी का डिस्काउंट है। यानी निवेशकों को सस्ते में रिलायंस के शेयर मिलेंगे। शेयरधारक प्रत्येक 15 इक्विटी शेयरों के लिए एक इक्विटी शेयर खरीद सकेंगे।
42,26,26,894 शेयर बेचेगी –
रिलायंस इंडस्ट्रीज अपने राइट्स इश्यू में 42,26,26,894 इक्विटी शेयर बेचेगी। इसके लिए कंपनी को स्टॉक एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई ने भी हरी झंडी दिखा दी है। बता दें कि रिलायंस का दावा है कि यह भारत का सबसे बड़ा राइट्स इश्यू होगा। जहां तक रिलायंस के कर्जमुक्त होने के लक्ष्य का सवाल है तो कंपनी ने इसी दिशा में फेसबुक के साथ 43,574 करोड़ रुपये का सौदा किया है। इसके बाद रिलायंस ने दो और निवेशकों के साथ डील की हैं, जबकि और 3-4 निवेशकों के साथ कंपनी बातचीत कर रही है। मार्च तिमाही की समाप्ति पर रिलायंस पर 1,61,035 करोड़ रुपये का शुद्ध कर्ज है।