कुछ साल पहले सहवाग ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से बताया था कि कैसे एक बार जब वह मैदान पर 200 रन के करीब थे, तब अख्तर उन्हें टॉन्ट मार रहे थे. सहवाग ने कहा था,
‘मैं 200 के आसपास बैटिंग कर रहा था. शोएब मुझे बोलिंग करते-करते थक-सा गया था. वह राउंड द विकेट आया और लगातार बाउंसर मारने लगा. साथ ही वह मुझे हुक मारने के लिए चैलेंज कर रहा था. जब मुझे लगा कि अब ये यही करेगा, तब मैंने उससे कहा कि दूसरे एंड पर सचिन है, उसे बाउंसर मारना. अगले ओवर में उसने सचिन को बाउंसर मारी और सचिन ने उसे हुक कर छक्का जड़ दिया. फिर मैंने शोएब से कहा- बाप, बाप होता है, बेटा-बेटा होता है.’
वीरेन्द्र सहवाग अपने पुराने दिनों के मजेदार किस्से शेयर करते रहते हैं. इनमें से कई किस्से पाकिस्तान से भी जुड़े हैं. सहवाग का सबसे फेमस किस्सा शोएब अख्तर और सचिन तेंडुलकर से जुड़ा है. इसमें सहवाग ने बताया था कि कैसे उन्होंने अख्तर की टॉन्ट का जवाब सचिन के जरिए दिया था.
यानी खबर टोटल फर्जी है ?
‘वैसा कुछ नहीं हुआ था. आपको लगता है कि अगर कोई मुझसे ऐसा कुछ कहेगा, तो मैं उसे जाने दूंगा? 2011 वर्ल्ड कप के दौरान हम बांग्लादेश में बैठे थे. गौतम गंभीर भी वहां था, उससे भी पूछ सकते हैं. मैंने सहवाग को पकड़ा और पूछा- तुमने टीवी पर ऐसा कुछ कहा? उसने कहा, नहीं. वह अपनी बात से पीछे हट गया. गौतम गंभीर उसके साथ ही बैठा था. मैंने सहवाग से कहा, ‘अगर मुझे पता चला कि तुमने ऐसा कुछ कहा है, तो मैं तुम्हें छोड़ूंगा नहीं. तुम्हें पता है कि मैं कई बार कड़वा हो जाता हूं.’
अब अख्तर ने पहली बार सहवाग के इस प्रसिद्ध किस्से पर कमेंट किया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में उन्होंने 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान सहवाग से सवाल भी किए थे. इस दौरान उनके ओपनिंग पार्टनर गौतम गंभीर भी वहां मौजूद थे. एक इंटरव्यू के दौरान अख्तर ने कहा,
सहवाग ने अपने बयान में किसी मैच का जिक्र नहीं किया था. लेकिन उनकी बातों से साफ था कि वह 2004 के मुल्तान टेस्ट की बात कर रहे थे. इसी टेस्ट में उन्होंने अपनी पहली ट्रिपल सेंचुरी मारी थी. तेंडुलकर इस मैच में 194 पर नॉटआउट लौटे थे.