रायपुर । कोरिया के कोयलांचल क्षेत्र चिरमिरी में एक कोरोना वायरस मिलने के बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है। साथ ही पूरे इलाके को सैनिटाइज करने का काम प्रशासन ने चालू कर दिया है।
आपको बता दे कि कोरिया जिले में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने पर कलेक्टर व विधायक विनय जयसवाल ने जनता से अपील कर एतिहात बरतते को कहा है।जिले की सभी सीमा क्षेत्र को सील करने एवं सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में स्वर संगम से लेकर नाहर राय पेट्रोल पंप तक के एरिया को एतिहातन सील कर दिया है। मरीज मिलने की पुष्टि जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामेश्वर शर्मा ने की थी।
आपको बता दें कि 28 वर्षीय पीड़ित युवक कुछ दिन पूर्व ही उत्तर प्रदेश से आया है जिसे क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में उसका सैंपल जांच के लिए रायपुर भेजा था जहां उसका सैंपल पॉजिटिव आया। टीम द्वारा उक्त मरीज के घर के आसपास के घरों का भी सर्वे करके लोगों के रैपिड टेस्ट के व पीसीआर सैंपल लेकर रायपुर भेजा जाएगा। साथ ही अब संक्रमित क्षेत्र में कंटोनमेंट एरिया बनाकर काम किया जा रहा है।इस मामले के सामने आने के बाद से ही जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।