बद्रीनाथ धाम के कपाट आज सुबह 4:30 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खोले गए। पूरा मंदिर फूलों से सजा रहा ,कपाट खोलने के दौरान वहां पर सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुए मुख्य पुजारी के साथ केवल 27 लोग ही मौजूद थे।
उत्तराखंड के चमोली जिले में समुद्रतल से करीब 10276 फीट की ऊंचाई पर स्थित भू-वैकुंठ श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज शुक्रवार को प्रातः 4:30 बजे ज्येष्ठ माह, कृष्ण अष्टमी तिथि, कुंभ राशि धनिष्ठा नक्षत्र, ऐंद्रधाता योग के शुभ मुहूर्त पर खोले गए. कोरोनाकाल के चलते इस अवसर पर सीमित लोग ही उपस्थिति रहे. सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हुआ और मास्क पहने गए. हालांकि इस बार सेना के बैंड की मधुर ध्वनि, भक्तों का हुजूम, भजन मंडलियों की स्वर लहरियां बदरीनाथ धाम में नहीं सुनाई दी.
इसके पहले ही 29 अप्रैल को केदारनाथ के कपट खुल चुके हैं। यहां भी ऐसा पहली बार हुआ जब कोरोना संक्रमण के चलते भक्तो की भीड़ नहीं थी।