राजनांदगाव । लॉकडाउन के दौरान देश के चिन्हांकित शहरों – मुंबई, पुणे,अहमदाबाद, इंदौर, भोपाल, गाजियाबाद तथा नोएडा से आ रहे इक्छुक लोगों के लिए राजनांदगांव जिले में पेड क्वारेंटाईन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। राजनांदगांव शहर के 4 होटलों का चयन किया गया है। इनमें होटल अमोरा रेवाडीह, होटल अवाना नया बस स्टैण्ड, होटल पंचशील रेल्वे स्टेशन तथा होटल कंवर पैलेस रेल्वे स्टेशन शामिल हैं।
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने आज इस संबंध में एक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार पेड क्वारेंटाईन सुविधा के लिए होटल प्रबंधकों को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क जमा करने के लिए संबंधित होटल द्वारा एक व्यक्ति नियुक्त किया जाएगा। जो प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक होटल में उपलब्ध रहेगा। शुल्क राशि प्राप्त कर संबंधित को पावती देने की जिम्मेदारी इसी व्यक्ति की होगी। चिन्हांकित शहरों से आ रहे राजनांदगांव जिले के ऐसे निवासी जो शुल्क का भुगतान नहीं कर सकते हैं उनके लिए आदर्श एकलव्य विद्यालय पेण्ड्री राजनांदगांव को क्वारेंटाईन सेन्टर बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर पर अलग से नि:शुल्क क्वारेंटाईन सेन्टर की व्यवस्था की गई है। चिन्हांकित शहरों से आ रहे राजनांदगांव जिले के निवासियों को इन्हीं सशुल्क अथवा नि:शुल्क क्वारेंटाईन सेन्टर में रहना होगा। अन्यथा जिले में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। चिन्हांकित शहरों के अतिरिक्त अन्य स्थानों से अंतर्राज्यीय प्रवास से आ रहे राजनांदगांव जिले के निवासियों को शपथ पत्र भरने के बाद होम क्वारेंटाईन की अनुमति होगी
सुविधायुक्त क्वारंटाइन सेंटर चाहिए तो पे करना होगा निर्धारित शुल्क, राजनांदगाव कलेक्टर ने 4 होटलों का किया चिन्हांकन
Leave a comment