रायपुर। मनेन्द्रगढ़ विधानसभा से कांग्रेस विधायक डाॅ. विनय जायसवाल ने प्रदेश भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। विधायक डाॅ. जायसवाल ने कहा कि ये वही भाजपा है जो प्रदेश में 15 सालों तक राज करती रही और शराब की नदी बहाते रही, अब उसी भाजपा के नेताओं को भूपेश सरकार की नीतियां गलत नजर आने लगी हैं। प्रदेश में शराबबंदंी के खिलाफ भाजपा के सांकेतिक प्रदर्शन पर डाॅ. जायसवाल ने कहा कि आमजनता भाजपा के दोहरे चरित्र से वाकिफ हो चुकी है।
विधायक जायसवाल ने कहा कि प्रदेश में लाॅकडाउन के दो चरणों तक शराब दुकानों को भूपेश सरकार ने बंद रखा। लगातार राजस्व नुकसान के बावजूद शराब दुकानों पर प्रतिबंध को जारी रखा गया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब तीसरे लाॅक डाउन की घोषणा की और नई गाइडलाइन में शराब दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की, उसके बाद निर्धारित समय और सोशल डिस्टेंशिंग को ध्यान में रखते हुए शराब दुकानों को खोला गया।
विधायक जायसवाल ने कहा कि भाजपा केवल आडंबर करती है और झूठ का पुलिंदा लोगों तक पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हाथ में गंगाजल लेकर प्रदेश के किसानों का कर्जमाफी, 2500 रुपए समर्थन मूल्य की बात कही गई थी, जिसे सरकार ने पूरा किया है।