बालोद। राज्य में बालोद जिला अब तक कोविड-19 से अछूता था, लेकिन अब यहां पर कोरोना का वायरस पहुंच चुका है। ली गई ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की जद में आया यह युवक सप्ताहभर पहले देश के अति संक्रमित महाराष्ट्र से अपने तीन दोस्तों के साथ लौटा था। जिला प्रशासन ने इन चारों को क्वारेंटाइन किया था, जिसमें से एक की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है।
बालोद जिले में कोरोना का यह पहला मामला है। महाराष्ट्र से लौटे चार में एक युवक की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद अब प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं। हालांकि जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाते हुए तीन अन्य युवकों को नजरबंद कर दिया है और उनके संपर्क में आए अन्य लोगों को चिन्हांकित करने का काम भी शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि ऐहतियात के तौर पर उन तीन युवकों और संपर्क में आए लोगों को जिला अस्पताल लाया जाएगा, इसके बाद इनके सैंपल भी जांच के लिए भेजे जाएंगे।