लंबे समय से चल रही ये लड़ाई कि यूट्यूब और टिक टॉक में कौन है बेहतर ? इस मुद्दे पर कैरी मिनाटी ने Youtube Vs Tik Tok- The End नाम का एक रोस्ट वीडियो बनाया। कैरी का ये वीडियो टिक टॉकर आमिर सिद्दीकी की कही बातों का जवाब था। ये वीडियो आते है भयानक वायरल हो गया है। इसे 6 दिन में 7 करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया। इसका फायदा कैरी को भी खूब मिला। जब उन्होंने ये वीडियो अपने चैनल पर अपलोड किया, तब उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या 10.6 मिलियन यानी 1 करोड़ 6 लाख के आसपास थी। लेकिन उस वीडियो के बाद उनके टोटल सब्सक्राइबर्स हो गए हैं 16.7 मिलियन यानी 1 करोड़ 67 लाख। लेकिन अभी ये सब चल ही रहा था कि यूट्यूब ने कैरी के इस वीडियो को अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया। ये कहकर कि ये वीडियो उनके टर्म्स ऑफ सर्विस यानी सेवा की शर्तों का उल्लंघन करती है।
कैरी मिनाटी के इस वीडियो को साइबर बुलिंग और हैरसमेंट कहा गया। इसे रिपोर्ट करने में उन टिक टॉक यूज़र्स का बड़ा हाथ था, जिनके ऊपर कैरी का ये वीडियो था। लेकिन विडंबना ये कि कैरी मिनाटी ने यूट्यूब को डिफेंड करते करते हुए वीडियो बनाया और यूट्यूब ने उसे अपने प्लैटफॉर्म से ही डिलीट करवा दिया। अगर यूट्यूब की गाइडलाइन या पॉलिसी की बात करें, तो उनके पेज पर ये हमें लिखा मिलता है-
”गाली-गलौज से भरे वीडियो या कमेंट यूट्यूब पर पोस्ट करना ठीक नहीं है। अगर वीडियो या कमेंट में हो रही हैरसमेंट, दुर्भावनापूर्ण हमले में तब्दील हो जाती है, तो उसे रिपोर्ट किया जा सकता है या यूट्यूब से हटाया जा सकता है.”