बलरामपुर। पंचायत के कामों में बेवजह दखलंदाजी और पंचायत सचिवों पर अनावश्यक दबाव बनाने वाले एक ठेकेदार को दौड़ा दौड़ा कर चप्पल से पीटे जाने की खबर आ रही है। खबर बलरामपुर जिले के कुसमी ब्लॉक की है। खास बात ये है कि ठेकेदार की पिटाई महिला पंचायत सचिव ने की है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत सोनपुर में शुक्रवार को पंचायत की महिला सचिव कुलवंती मुंडा ने पंचायत कार्यालय में ही पंचायत ठेकेदार अशोक गुप्ता को चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। इ
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तर प्रदेश के औरैया में आज हुुुए सड़क हादसे में श्रमिकों की मृत्यु की घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृत श्रमिकों के परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दुर्घटना में घायल श्रमिकों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। बता दें इस सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नयी दिल्ली। सीबीएसई की कक्षा 10वीं,12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। आज शाम पांच बजे सीबीएसई परीक्षा की नई तारिख की घोषणा करने वाला है। इसकी जानकारी खुद HRD मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्विटर के माध्यम से दी है। विद्यार्थियों में इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, जिसकी स्थिति अब साफ हो गयी है ।
उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कई नई-नई घटनाएं सामने आ रही हैं। कभी सड़क दुर्घटना की, कभी आत्महत्या की, तो कभी मर्डर करने की। इस बीच प्रयागराज में फिर एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं। प्रयागराज में CRPF के ग्रुप सेंटर में बड़ी वारदात हुई। जिले में तैनात एक CRPF जवान ने अपनी ही पत्नी और दो बच्चों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। इतना ही नहीं, पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या भी कर ली। यह घटना थरवई थाना के सीआरपीएफ केंद्र पडिला की है।
रायपुर। प्रदेश के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. एक तरफ जंहा बालोद से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है वही सूरजपुर और दुर्ग के दो मरीज पूर्णरुप से ठीक होने के बाद रायपुर एम्स ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है. इस बात की जानकरी रायपुर एम्स ने ट्वीट कर दी है.
बलौदाबाजार: बलौदाबाजार में एक युवक ने फर्जीवाड़ा की सारी हदे पार कर दी. एसडीएम के फर्जी हस्तक्षर कर परिवहन पास जारी करवा लिया। इस बात की सुचना मिलते ही एसडीएम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है यही नहीं भास्कर पयासी नाम के इस युवक ने फर्जी परिवहन पास के जरिये पहले जबलपुर की यात्रा भी की है शिकायत पर सिमगा पुलिस ने भास्कर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
चिरमिरी: कोरिया जिले के अंतर्गत नगरीय निकाय चिरमिरी के हल्दीबाड़ी में एक 28 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक को अंबिकापुर स्थित जिला अस्पताल रिफर किया गया है। वहीं, कोरोना मरीज पाए जाने के लिए जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने हल्दीबाड़ी इलाके को कन्टेंनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इलाके में अति आवश्यक सामाग्री की दुकानें भी बंद रहेंगी, जबकि होम डिलीवरी के जरिए लोगों तक सामान पहुंचाया जाएगा।
रायपुर: छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है . प्रदेश में अब तक कोरोना के 32678 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 31275 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 67 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 1336 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 58 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 9 मरीजों का उपचार जारी है।