रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की सेहत में सात दिनों बाद भी किसी तरह का सुधार नजर नहीं आया है। जोगी के उपचार में डाॅक्टरों ने उनके स्वास्थ्य में किसी तरह का सुधार नहीं आने की दशा में सिंगापुर नेशनल यूनिवर्सिटी के न्यूरोलाजिस्ट डाॅ. विजय शर्मा से टेली कान्फ्रेंस के माध्यम से चर्चा की, जिसमें उन्होंने सलाह दी कि जोगी को जो सर्पोटिव ट्रीटमेंट दिया जा रहा है, उसे यथावत रखा जाए।
डाॅ. विजय शर्मा का कहना है कि इस बात पर हमेशा नजर रखी जाए कि उनके शरीर में किसी तरह की हलचल नजर आती है अथवा नहीं। उनका कहना है कि किसी तरह की हलचल होने के बाद ही नए प्रोटोकाल पर बात की जा सकती है। इस दौरान डाॅ. रेणु जोगी और पुत्र अमित जोगी भी मौजूद थे।
बहरहाल पूर्व मुख्यमंत्री को अस्पताल में दाखिल हुए आज आठवां दिन है, और उन्हें कोमा में गए पूरे 6 दिन बीत चुके हैं।