धमतरी। जिले के बस स्टैंड के पीछे दो गोदामो में खाद्य विभाग और पुलिस की टीम ने दबिश देकर लाखों रुपए के गुटखा बनाने का कच्चा सामान और मशीन बरामद किया है। इस कार्यवाही के बाद से ही अवैध रूप से गुटखा बनाने वालो मे हडकंप मचा हुआ है।
बताया जारहा है की इस कारोबार को अंजाम देने वाला आरोपी फरार है। जिसकी तलाश मे पुलिस जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक खाद्य औषधि प्रशासन विभाग को 13 मई को सूचना मिली कि बस स्टैंड के पीछे दो गोदामो में अवैध रूप से गुटखा बनाया जा रहा है।
जिसके बाद टीम ने मौके पर दबिश देकर दो गोदाम को सील कर दिया था। वहीं गुटखा बनाने वाले को नोटिस दिया गया। लेकिन उनके द्वारा कोई भी जवाब नहीं मिलने पर खाद्य और पुलिस की टीम आज गोदाम पहुंचकर गोदाम का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया।
जंहा टीम ने बड़ी मात्रा में गुटखा बनाने का सामान बरामद किया है। साथ ही बना हुआ गुटखा भी गोदाम मे मिला है। इसके साथ मौके पर गुटखा बनाने का दो मशीन भी मिला है। बताया जा रहा है कि गुटखा बनाने के इस कारोबार को प्रहलाद मुलवानी नाम का आरोपी अंजाम दे रहा था। जो शिव राईस मिल परिसर मे दो गोदाम को किराये पर लिया हुवा था। वहीं जब्त कच्चा सामान और मशीन की कीमत लाखो में बताई जा रही है। खाद्य औषधि प्रशासन विभाग मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है।