बलौदाबाजार: बलौदाबाजार में एक युवक ने फर्जीवाड़ा की सारी हदे पार कर दी. एसडीएम के फर्जी हस्तक्षर कर परिवहन पास जारी करवा लिया। इस बात की सुचना मिलते ही एसडीएम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है यही नहीं भास्कर पयासी नाम के इस युवक ने फर्जी परिवहन पास के जरिये पहले जबलपुर की यात्रा भी की है शिकायत पर सिमगा पुलिस ने भास्कर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
सिमगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक ने एसडीएम् के जाली हस्ताक्षर बना कर 11 मई को सिमगा से जबलपुर जाने के लिए फर्जी पास जारी करवाया था। कोरोन काल के दौरान कूटरचित जाली पास जारी कर भास्कर ने महामारी फैलाने जैसे गंभीर अपराध को अंजाम दिया है. यही नहीं भास्कर ने जिस गाड़ी नंबर का इस्तमाल फर्जी पास में किया है वह भी नकली है.
एसडीएम ने फर्जी पास में उल्लिखित नम्बर से सम्पर्क कर पूछा तो भास्कर पयासी ने कहा कि वह जबलपुर से लौट रहा है और इसके बाद बिलासपुर जायेगा। एसडीएम द्वारा परिचय दिये जाने पर वह फोन काट दिया। एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुये तत्काल एफआईआर दर्ज कराई। सिमगा थाने में अपराध क्रमांक 0149 दिनांक 14 मई को उपरोक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज कर ली गई है