जबलपुर। डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गाड़ी के चालक व हेल्पर से मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया है। कर्मियों ने पुलिस थाने का घेराव कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यह घटना रांझी थाना क्षेत्र की है, जहां बुधूकाछी के बाड़े में बबलू दुबे पर डोर टू डोर कचरा कलेक्शन गाड़ी के चालक व हेल्पर से मारपीट करने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि एक्टिवा मोपेड का कचरा वाहन से छू जाने को लेकर विवाद हुआ था। कर्मियों का आरोप है कि छोटी सी बात को लेकर युवक ने जमकर मारपीट की है। इस हमले में चालक के हाथ-पैर में चोटें आई हैं। इसके बाद डोर टू डोर कलेक्शन करने वाले कर्मियों ने रांझी थाने का घेराव किया है। कर्मियों ने थाने में अपने-अपने वाहन खड़े कर दिए हैं और आरोपी बबलू दुबे के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।