राजनांदगांव। लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्य से अपने घर वापस लौट रहे मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसकी वजह से राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र में मजदूरों की भीड़ उमड़ गई है. ज्यादा मजदूरों की संख्या होने की वजह से लोग भटक रहे है. भीड़ के चलते आस पास के लोगों को अवागमन में परेशानी हो रही है .इस दौरान महिला और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पढ़ा रहा है.बता दे यह समस्या बसों की कमी की वजह से हो रही है. राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को तत्काल इन मजदूरों को घर पहुँचाने के लिए बसों की वयवस्था करने का निर्देश दिया है .
दरअसल राजनांदगांव जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर बाघनदी आज कल कई राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए महत्त्वपूर्ण जगह बन गया है। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों से यहां पर हर दिन हजारों प्रवासी मजदूर यहां पहुंच रहे हैं, मजदूरों को आस है की राज्य सरकार उनकी मदद करेगी और घर तक पहुंचायेगी।
प्रवासी मजदूरों की तकलीफों को देखते हुए राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि बाघनदी में पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों को बसों का प्रबंध करके उनके गृह ग्राम पहुंचाया जाए।