जम्मू, जेएनएन। जम्मू संभाग के डोडा जिला में रविवार सुबह सेना और आतंकवादियों के बीच फिर से हुई मुठभेड़, अभी भी जारी है। सेना को बीती रात आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली तो उन्होंने बिना किसी देरी के कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों के छिपे ठिकाने को घेरकर उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा। आतंकवादियों ने इसे नजरअंदाज कर सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। सेना भी आतंकवादियों की इस जवाबी कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। सेना की ओर से जारी फायरिंग में तीन में से एक आतंकवादी काे मार गिराया गया है जबकि सेना की 10 राष्ट्रीय राइफल का एक जवान भी शहीद हो गया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह डोडा में सेना की 10 राष्ट्रीय राइफल और एसओजी ने सूचना के आधार पर डोडा के गुनडना क्षेत्र के गांव खोत्री धारा में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के उपरांत उनकी तलाशी के लिए अभियान छेड़ दिया। अभी कुछ ही दूर सेना और एसओजी के जवान बढ़े ही थे कि उनका पर छिपे आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सेना और एसओजी ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आतंकवादियों को सबसे पहले आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। आतंकवादियों ने इसे अनसुना करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इसके उपरांत सेना व एसओजी ने भी आतंकवादियों पर फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से अभी भी फायरिंग जारी है।
सेना के सूत्रों अनुसार, सेना और एसओजी की जवाबी फायरिंग में तीन में से एक आतंकवादी मारा गया है। दो आतंकवादी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जबकि एक जवान शहीद हो गया है।