रायपुर। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत 21 मई से राज्य में होगी। इस योजना की शुरूआत सीएम भूपेश बघेल वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। उद्घाटन समारोह में राहुल गांधी भी साथ जुड़ेंगे, साथ ही सभी सांसद-विधायक भी उद्घाटन समारोह में जुड़ेंगे। बता दें कि 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि है, इसी
गुरुग्राम। जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी ताहिर अहमद भट के एनकाउंटर की कार्रवाई के दौरान गुड़गांव के दमदमा निवासी सिपाही राज सिंह खटाना शहीद हो गए। शनिवार रात डोडा के खोत्रा गांव में आतंकी ताहिर के आने की सेना को सूचना मिली। सभी सुरक्षा एजेंसियों ने एक घर को घेर लिया। अंदर छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे राज सिंह लोहा लेते शहीद हो गए।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाॅकडाउन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर रेडी टू ईट की सामग्री और सूखा राशन वितरित करने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करने के काम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नये मरीज मिल रहे हैं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुनः
गरियाबंद: ‘अम्फन’ का असर अब देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। तूफान का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। गरियाबंद जिले से खबर आ रही है कि आंधी-तूफान के चलते यहां के एक गौशाल का पेंड़ गिर गया, जिसकी चपेट में आकर 12 गायों की मौत हो गई। वहीं, 7 गाय घायल हो गए।
सूरजपुर। सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले में फिर से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। आज सूरजपुर में मिला नया मरीज 15 दिनों से क्वारेंटाइन में था जो कि दिल्ली से लौटा था। इसके पहले भी सरगुजा के कोरिया जिले से भी एक कोरोना मरीज और अंबिकापुर से एक कोरोना मरीज मिला है, जिसके बाद अब सरगुजा संभाग में कोरोना मरीजों की संख्या 3 हो गई है।
बेमेतरा। जिला के ग्रामीण क्षेत्र से ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जिसे सुन कर पैरों तले जमीन खसक जायेगी। बाहर से आए महिला, पुरुष, बच्चे कोरोना बीमारी से नहीं बलकी क्वारेंटाइन सेंटर में हो रही गंदगी से मारे जाएंगे। दरअसल ये लोग सेंटर में शौचालय जग का उपयोग पीने के पानी के लिए कर रहे है. जिसकी जानकरी मिलते ही जिला पंचायत अध्यक्ष ने एसडीएम से मदद की गुहार लगाईं है.
सुकमा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में सुरक्षाबलों को फिर से एक सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ़्तार किया है। इन दो नक्सलियों की गिरफ्तारी भेज्जी एवं गादीरास इलाक़े से हुई है। ज़िला बल व डीआरजी द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
रायपुर। लॉकडाउन के कारण रियल इस्टेट सेक्टर भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। केन्द्र सरकार ने राहत पैकेज में यह ऐलान किया था कि जो प्रोजेक्ट पूरा करना था, वह अब लंबित हो गया है। जिसे पूरा करने के लिए बिल्डरों को छह माह का और समय दिया जायेगा। लगभग छह सौ प्रोजेक्ट छग में लंबित हैं। छग में रेरा चेयरमैन विवेक ढांड और सदस्य एनके असवाल व आरके टम्टा ने केन्द्र की एडवाइजरी का पालन करने के आदेश दिए हैं। बताया गया कि बिल्डरों को 25 मार्च या उसके बाद प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय सीमा 6 माह के लिए बढ़ाई गई है। यानी कोई प्रोजेक्टस 2021 अथवा 22 में भी पूरा होना है, उसमें भी 6 माह की बढ़ोत्तरी की गई है।
पुणे। किसी की मदद का जज्बा हो तो इंसान क्या नहीं कर सकता। महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले एक ऑटो चालक ने ऐसी ही मिसाल पेश की है। ऑटो चालक ने अपनी शादी के लिए जो पैसे जोड़ कर रखे थे, उससे ही प्रवासी मजदूरों के लिए खाने का इंतजाम कर रहे हैं। ताकि इस कोरोना संकट और लॉकडाउन की मार झेल रहे प्रवासी मजदूरों की थोड़ी मदद हो सके। अक्षय कोठावले 30 वर्ष का है वह ऑटो चलाता है। उसने अपनी शादी के लिए 2 लाख रुपये इकट्ठा किए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी रद्द करनी पड़ी। अब वह अपने पैसे का इस्तेमाल लोगों की सहायता में कर रहा है। इसके साथ ही वह बुजुर्ग मरीजों और गर्भवती महिलाओं को मुफ्त क्लिनिक पहुंचाता है।