राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने रविवार को बीजेपी के तजिंदर पाल सिंह बग्गा के एक ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें लड़कियों पर तेजाब हमले को बढ़ावा देने वाला एक टिकटॉक वीडियो (TikTok Video) दिखाया गया।है। जिसमे टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी जिनके 13.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। टिकटॉकर एक लड़की पर पानी फेंकते हुए दिखाई दे रहा है, जिसे बताया गया है कि वो एसिड है। वो लड़की को पहले धमकी देता है और पानी फेंक देता है फिर अगले ही दृश्य में देखा जा सकता है कि लड़की का चेहरा जला हुआ है।
यह टिकटॉकर फैजल सिद्दीकी है जो लड़की पर पानी फेंकते हुए दिखाई दे रहा है, जिसे बताया गया है कि वो एसिड है। टिकटॉक (TikTok) ने वीडियो को हटा दिया है।
बीजेपी विधायक तेजिंदर सिंह बग्गा ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा को टैग किया और इस वीडियो को देखने को कहा। जिसपर रेखा शर्मा ने लिखा, ‘आज इस वीडियो को मैं पुलिस और टिकटॉक इंडिया को भेजती हूं।’ कुछ ही देर में टिकटॉक ने इस वीडियो को हटा लिया।
इस घटना के बाद से ही ट्विटर पर #BanTiktok टॉप ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स लोगों को टिकटॉक को अन-इंस्टॉल करने को कह रहे हैं और फैजल सिद्दीकी की खूब आलोचना कर रहे हैं. नेगेटिव रिव्यू मिलने के बाद से 4.5 रेटिंग से टिकटॉक की रेटिंग 3.2 हो गई है. ट्विटर यूजर्स इस हैशटैग के साथ ऐसे रिएक्शन्स दे रहे हैं.