रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की स्थिति अब भी जस की तस बनी हुई है। वे अभी तक कोमा से बाहर नहीं आ पाए हैं। हालांकि उनके उपचार में लगी डाॅक्टरों की टीम ने मेडिकल बुलेटिन के जरिए यह बताया है कि उनके मस्तिष्क में खून का संचार शुरू हो गया है, यह अच्छा संकेत माना जा रहा है, लेकिन इससे यह कह पाना मुश्किल है कि वे कोमा से बाहर आ पाएंगे।
जारी मेडिकल बुलेटिन में यह भी बताया गया कि लगातार उनके शरीर पर नजर रखी जा रही है, क्या कोई हचलल हो रही है। डाॅक्टरों का कहना है कि हरकत आने के बाद ही अगला कदम बढ़ाया जा सकता है। बहरहाल पूर्व मुख्यमंत्री जोगी को अभी भी वेंटिलेटर के माध्यम से ही सांसे दी जा रही है, उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।