रायपुर, प्रेट्र। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य भर में प्रतिबंधों का दौर जारी रखने का फैसला लिया है। इसके तहत सभी जिले में अगले तीन माह तक सीआरपीसी के तहत धारा 144 लागू होगा।
राज्य के गृह विभाग ने रविवार शाम को नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी। जन संपर्क विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 28 जिले के कलेक्टरों द्वारा पेश रिपोर्टों के अनुसार, हालात अभी भी पूरी तरह नियंत्रण में नहीं हैं और संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। इसलिए मौजूदा हालात को देखते हुए जिला अधिकारियों द्वारा प्रस्ताव दिया गया है कि राज्य में अभी धारा 144 को जारी ही रखने की जरूरत है जिसके तहत चार या अधिक लोगों के समूह पर रोक लग सके।
31 मई तक रेस्टोरेंट, होटल बार व क्लबों को बंद करने का एलान किया गया है। वहीं स्पोर्ट्स कंपलेक्स व स्टेडियम भी आगे किसी आदेश तक बंद रखे जाएंगे। नोटिफिकेशन रिलीज होने के तुरंत बाद रायपुर कलेक्टर एस भारती दसन ने रविवार रात को आदेश जारी किया कि धारा 144 जिले में 16 अगस्त तक रहेगा। इस कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रविवार को राज्य में 25 नए मामले सामने आए । इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित मामलों का आंकड़ा 92 हो गया। इसमें से 33 सक्रिय मामले हैं वहीं 59 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
हाल में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा था कि राज्य भर में संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई थी। सिंहदेव ने कहा था कि प्रवासियों की वापसी राज्य सरकार के लिए बड़ी चुनौती है। प्रवासी मजदूरों की बड़ी संख्या में ट्रेन और अन्य वाहनों के जरिए लौट रहे हैं इनमें से अनेकों यहां वापसी हो रही है। इनमें से कई के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका है। राज्य सरकार यहां संक्रमण कोरोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।