COVID-19 कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न चुनौती और खतरे से निपटने के लिए भारत सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। वही भारत में 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 5,242 नए मामले सामने आए हैं। देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 96,169 हो गई है। कोरोना वायरस के कारण केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। लॉकडाउन 4 को लेकर कई राज्य आज गाइडलाइन जारी कर रहे हैं। केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार, सभी तरह के सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम 31 मई तक बंद रहेंगे।
ये है वो चार राज्य जहा से आने वालों को नहीं मिलेगी एंट्री-
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हमने 31 मई तक गुजरात, महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु के लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं देने का फैसला लिया है। राज्य में सभी दुकानों को खोलने की अनुमति होगी। सभी ट्रेनों को राज्य के भीतर चलने की अनुमति दी जाएगी।
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि कर्नाटक में सिर्फ सड़क राज्य परिवहन निगम की बसें और प्राइवेट बसें ही चलेंगी। कंटेनमेंट जोन्स में लॉकडाउन का सख्ती से पालन किया जाएगा और अन्य क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी। रविवार को पूरे राज्य में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा।