मुम्बई। शेयर बाजार खुलने के बाद एकदम से नीचे चला गया। वित्तीय बाजारों को उम्मीद थी कि इस बार लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा, और अगर बढ़ाया भी गया तो काफी ढी के साथ बढ़ेगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, तो निराशा में शेयर बाजार खुलने के मिनटों बाद ही काफी टूट गया। सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स जहां करीब 700 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था वहीं निफ्टी करीब 200 अंक की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।
इससे पहले आज सोमवार यानी 18 मई 2020 को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 70.75 अंक की गिरावट के साथ 31026.98 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 22.40 अंक की गिरावट के साथ 9144.45 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 582 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 425 शेयर तेजी के साथ और 113 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 44 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर-
भारती इंफ्रॉटेल का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 206.75 रुपये के स्तर पर खुला।
सिपला का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 578.45 रुपये के स्तर पर खुला।
रिलायंस का शेयर करीब 18 रुपये की तेजी के साथ 1,477.65 रुपये के स्तर पर खुला।
हिन्डाल्को का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 120.15 रुपये के स्तर पर खुला।
वेदांता का शेयर करीब 1 रुपये की तेजी के साथ 93.70 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर-
कोल इंडिया का शेयर करीब 6 रुपये की गिरावट के साथ 123.80 रुपये के स्तर पर खुला।
आईसीआईसीआई बैंक का शेयर करीब 9 रुपये की गिरावट के साथ 313.95 रुपये के स्तर पर खुला।
एक्सिस बैंक का शेयर करीब 9 रुपये की गिरावट के साथ 379.95 रुपये के स्तर पर खुला।
इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 411.25 रुपये के स्तर पर खुला।
टाइटन कंपनी का शेयर करीब 16 रुपये की गिरावट के साथ 829.50 रुपये के स्तर पर खुला।