रायपुर। लॉकडाउन के कारण रियल इस्टेट सेक्टर भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। केन्द्र सरकार ने राहत पैकेज में यह ऐलान किया था कि जो प्रोजेक्ट पूरा करना था, वह अब लंबित हो गया है। जिसे पूरा करने के लिए बिल्डरों को छह माह का और समय दिया जायेगा। लगभग छह सौ प्रोजेक्ट छग में लंबित हैं।
छग में रेरा चेयरमैन विवेक ढांड और सदस्य एनके असवाल व आरके टम्टा ने केन्द्र की एडवाइजरी का पालन करने के आदेश दिए हैं। बताया गया कि बिल्डरों को 25 मार्च या उसके बाद प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय सीमा 6 माह के लिए बढ़ाई गई है। यानी कोई प्रोजेक्टस 2021 अथवा 22 में भी पूरा होना है, उसमें भी 6 माह की बढ़ोत्तरी की गई है।
प्रदेश रेरा में कुल 1123 प्रोजेक्ट्स रजिस्टर्ड हैं। जिनमें से 6 सौ से अधिक प्रोजेक्ट्स 25 मार्च के बाद पूरे होने वाले थे। लॉकडाउन की वजह से काम पूरी तरह बंद पड़ा है। मजदूरों और अन्य दिक्कतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इनमें से सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट्स रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जिले के हैं। इसके लिए बिल्डरों को किसी तरह का आवेदन नहीं देना होगा, बल्कि स्वयमेव तिथि में बढ़ोत्तरी की गई है।