बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) इन दिनों लॉक डाउन में रहकर अपने ड्राइंग के टैलेंट को सभी के सामने ला रही हैं। सोना ने अपने इंस्टा पर अपनी कई पेंटिंग्स को फैंस के लिए शेयर किया है। साथ ही इन पेंटिंग्स को बनाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि इतनी मेहनत से तैयार की गई इन पेंटिंग्स को सोनाक्षी नीलाम (Auction) कर रही हैं, इन पेंटिंग को नीलाम करने के पीछे का कारण है कोरोना(covid 19)की मार झेल रहे मजदूरों की मदद करने के लिए पैसा इकट्ठा करना। सोनाक्षी ने अपनी पेंटिंग्स की कीमत 6000 से शुरू होकर 50,000 तक रखी है।
सोनाक्षी दिहाड़ी मजदूरों तक राशन पहुंचाने के लिए अपने आर्ट वर्क को नीलाम कर रही हैं। हाल ही में सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने आर्ट वर्क (Artwork) की वीडियोस और फोटोस शेयर की और इन पेंटिंग्स को नीलाम करने का ऐलान भी किया है। सोनाक्षी ने पेंटिंग में गौतम बुध को बनाया है ,एक आजाद उड़ते हुए पंछी को भी बनाया है।
इससे पहले भी फ्राइडे को सोनाक्षी ने एक वीडियो के जरिए अपना आर्ट वर्क दिखाया था ।वीडियो में सोना कह रही है- अगर हम दूसरों के काम नहीं आ सकते ,तो हम क्या अच्छे हैं? मेरी कला मेरे लिए सुरक्षित जगह है। ये मुझे मेरे अपने विचारों को चैनेलाइज (Channelize) करने में मदद करता है और खुशी देता है। आर्ट मेरे लिए शांति और राहत की भावना लाता है और राहत वो है जो मैं उन लोगों के लिए लाना चाहती हूं जिनके लिए यह लॉक डाउन(Lock down) एक बुरे सपने की तरह है, जिन लोगों के पास कोई इनकम नहीं है और इसलिए खुद का और अपने परिवार का पेट भरने में असमर्थ हैं। ये हैं दिहाड़ी मजदूर।
इसके बाद सोनाक्षी ने कहा- प्लीज मेरी आर्ट का ध्यान रखना ,मैंने बहुत प्यार से बनाई है ।आपको बता दें सोनाक्षी ने फैनकाइंड के साथ मिलकर अपने आर्ट वर्क को नीलाम किया है । फैनकाइंड(Fankind) अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर का एक एनजीओ है जिसके साथ कई बॉलीवुड सितारे जुड़े हुए हैं। इस एनजीओ के जरिए जरूरतमंदों की मदद करने के लिए सितारे आगे आते हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर ने भी फैंस के साथ ब्लाइंड डेट पर जाने का फैसला किया था। वो भी फैनकाइंड के जरिए ही जरूरतमंदों तक राहत पहुंचाने का एक जरिया था। जितने भी लोग अर्जुन से जुड़े होंगे और उसके जरिए जो पैसा आया होगा उसको इसी एनजीओ के जरिए जरूरतमंदों तक पहुंचाया गया ।
अलग अलग तरह से बॉलीवुड सितारे इस वक्त मजदूरों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। विद्या बालन (Vidya Balan) पीपीई किट बांट रही है।
सोनू सूद (Sonu Sood) प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचा रहे हैं। तमाम सितारे ऐसे हैं जो पीएम केयर फंड के लिए करोड़ों रुपए डोनेट कर चुके हैं। इसी दिशा में सोनाक्षी द्वारा उठाया गया ये कदम काफी तारीफ बटोर रहा है।