रायपुर। छग की राजधानी रायपुर में चक्रवाती तूफान ’अम्फान’ ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने पहले ही इस बात के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। राजधानी में तेज हवाओं के साथ ही बारिश ने दस्तक दी, जिसके चलते राजधानी कुछ ही देर में तर-बतर हो गई। वहीं राजधानी के कई इलाकों में लगे होर्डिग्स और पोस्टर फट गए हैं।
रायपुर के आस-पास के हिस्सों में भी काफी तेज हवाएं चल रही हैं, जिसकी वजह से आवागमन बाधित हो गया है। कुछ जगहों पर खडे़ पेड़ उखड़ने की भी खबर मिल रही है।
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बन उठने वाला इस चक्रवाती तूफान का असर तमिलनाडू से लेकर ओड़िशा के समुद्री तट पर देखने को मिलेगा। तटीय क्षेत्र पर हवाएं काफी तेज हो चुकी हैं, जिसकी वजह से आसपास के इलाकों से करीब 11 लाख लोगों को हटाने में प्रशासन जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि आने वाले 5 से 6 दिन इस तरह के हालात बने रहेंगे।