रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है .अभी का ताजा मामला रायगढ़ का है . रायगढ़ इलाके में 2 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 36 हो गई है।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच गृह मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार राजधानी में अब सेलून, ब्यूटी सेंटर और पान दुकानों को खोलने की अनुमति मिल गयी है। जिला कलेक्टर डॉ.एस भारतीदासन ने सभी दुकानों सशर्त खुलने की अनुमति दी है। जिसमे आवश्यक मापदंडों का जरूरी रूप से पालन करना होगा।
रायपुर। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत 21 मई से राज्य में होगी। इस योजना की शुरूआत सीएम भूपेश बघेल वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे। उद्घाटन समारोह में राहुल गांधी भी साथ जुड़ेंगे, साथ ही सभी सांसद-विधायक भी उद्घाटन समारोह में जुड़ेंगे।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लाॅकडाउन के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर रेडी टू ईट की सामग्री और सूखा राशन वितरित करने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करने के काम की प्रशंसा की
बालोद. एक युवक क्वारेंटाइन सेंटर में फांसी लगा ली है. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मुआयना के लिए मौके पर पहुंची थी. पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना में जुट चुकी है. मिली प्राथमिक जानकारी के अनुसार युवक सूरत से आया था. युवक को परसवानी गांव के स्कूल में क्वारेंटाइन किया गया था. मामला अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी के स्वास्थ्य को लेकर नारायणा अस्पताल प्रबंधन ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जारी बुलेटिन के अनुसार जोगी की हालत बेहद नाजुक है। उनके बीपी में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बता दें कि अजीत जोगी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।
सुकमा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में सुरक्षाबलों को फिर से एक सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को गिरफ़्तार किया है। इन दो नक्सलियों की गिरफ्तारी भेज्जी एवं गादीरास इलाक़े से हुई है। ज़िला बल व डीआरजी द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
रायपुर: नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के श्रमिकों तथा अन्य लोगों को लगतार वापसी जारी हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल एवं निर्देशन पर राज्य एवं राज्य के बाहर फंसे लगभग 3 लाख लोगों को त्वरित राहत पहुंचाई गई है। साथ ही प्रदेश के श्रमिकों को वापस लाने के लिए राज्य सरकारों से समन्वय कर 45 ट्रेनों की सहमति प्रदान की गई हैं।
रायपुर: लॉकडाउन के चलते छत्तीसगढ़ राज्य में फंसे उत्तराखंड एवं हिमांचल प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह राज्य ले जाने के लिए 20 मई को बिलासपुर से हरिद्वार के लिए स्पेशल ट्रेन रवाना होगी। यह ट्रेन बिलासपुर से छूटने के बाद भाठापारा, रायपुर और दुर्ग स्टेशन पर रूकेगी, जहां से उक्त दोनों राज्यों के प्रवासी श्रमिक इसमें बैठकर अपने गृह राज्य जा सकेंगे।
रायपुर। छग की राजधानी रायपुर में चक्रवाती तूफान ’अम्फान’ ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने पहले ही इस बात के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। राजधानी में तेज हवाओं के साथ ही बारिश ने दस्तक दी, जिसके चलते राजधानी कुछ ही देर में तर-बतर हो गई। वहीं राजधानी के कई इलाकों में लगे होर्डिग्स और पोस्टर फट गए हैं।