बलरामपुर। बलरामपुर क्वारंटाइन सेंटर में ड्यूटी करते वक्त एक शिक्षक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है शिक्षक को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आया था। शिक्षक बलरामपुर के लेन्जुआ ग्राम पंचायत क्वारंटाइन सेंटर में तैनात थे।
READ MORE : बड़ी खबर: 112 के चालक ने की खुदकुशी…. रेलवे ट्रैक के पास मिली लाश….. परिजनों ने दबाव का लगाया आरोप
सरकार ने शिक्षक की मौत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सभी सेंटरों के लिए जिला मुख्यालयों में एक मनोवैज्ञानिक की ड्यूटी लगाए जाने का फरमान जारी किया है। सरकार का मानना है कि लगातार कोरोना मरीजों और क्वारंटाइन में रखे गए लोगों के बीच रहने की वजह से ड्यूटी पर तैनात लोगों में मानसिक विकार उत्पन्न होने लगा है, इसे दूर करने के लिए मनोवैज्ञानिकों को तैनात किया जाना जरूरी हो गया है।