रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के स्वास्थ्य में 10 दिनों बाद भी नाममात्र का सुधार नहीं हुआ है। सोमवार को उनके मस्तिष्क में खून का प्रवाह होने की खबर सामने आई थी, लेकिन रात में उनकी स्थिति ज्यादा खराब हो गई थी। लगातार रक्तचाप में उतार चढ़ाव के चलते डाॅक्टरों की टीम भी सकते में आ गई थी। काफी प्रयासों के बाद कहीं जाकर ब्लड प्रेशर को नियंत्रित किया जा सका।
यह भी पढ़ें : BIG BREAKING : छग में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 36…. रायगढ़ में मिले दो नए मरीज…. किए गए हाॅस्पिटलाइज्ड
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की तबीयत 9 मई को बिगड़ी थी, तब से उन्हें निजी अस्पताल में उपचारित किया जा रहा है। 11 मई से उनके मस्तिष्क ने काम करना बंद कर दिया और वे कोमा में चले गए, तब से लेकर अब तक तमाम प्रयास असफल साबित हुए हैं। निजी अस्पताल के डाॅक्टरों ने दूसरे देशों के डाॅक्टरों से भी उनकी स्थिति को लेकर चर्चा की है, लेकिन पाॅजिटिव रिस्पाॅस नहीं मिला है।
बहरहाल पूर्व मुख्यमंत्री जोगी के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर कई जगहों पर पूजा पाठ और प्रार्थनाओं का दौर जारी है। डाॅक्टरों ने भी माना है कि इस वक्त जोगी को दवाओं के साथ ही दुआओं की ज्यादा आवश्यकता है।