रायपुर। राजधानी में 112 के एक ड्राइवर ने खुदकुशी कर ली। मौत की सूचना के बाद पुलिस ने उसकी लाश रेलवे ट्रैक के पास से बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। चालक ने खुदकुशी क्यों की है, इसका सही पता नहीं चल पाया है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि उस पर नौकरी से निकालने का दबाव बनाया जा रहा था, जिसे लेकर वह काफी ज्यादा परेशान हो गया था।
READ MORE : बड़ी खबर: पूर्व मुख्यमंत्री जोगी की हालत चिंताजनक…. देर रात कमजोर हुआ रक्तचाप…. जारी उपचार
मिल रही जानकारी मुताबिक कोरोना संक्रमण की वजह से जहां ज्यादातर लोग अवकाश लाभ ले रहे हैं, तो पुलिस और आपात सेवाओं में पदस्थ लोगों को दिनरात एक करना पड़ रहा है। डायल 112 भी इनमें से ही एक है, जिसके चालकों को दिनरात दौड़ना पड़ रहा है। चालक की खुदकुशी को लेकर उपजे सवाल पर परिजनों ने दबाव में सुसाइड करने का आरोप लगाया है। परिजनों के अनुसार मृतक को लगातार नौकरी से निकालने को लेकर दबाव बनाया जा रहा था। मृतक संतोषी नगर निवासी है। वह महौदा पारा थाना में अपातकाल 112 में ड्राइवर की नौकरी पर पदस्थ था। फिलहाल सरस्वती नगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है।