रायपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के साथ देश को सफर करते 64 दिन हो गए। रोज नई चुनौती के साथ देश हर दिन को पीछे छोड़ रहा है, लेकिन हर दिन नए मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। चीन जहां से इस महामारी का सफर शुरू हुआ, अब उस फेहरिस्त से बाहर हो चुका है और उनकी स्थिति नियंत्रित हो चुकी है, जबकि भारत विश्व के उन देशों के साथ सूचीबद्ध हो गया है, जहां पर इस महामारी का तांडव सिर चढ़कर बोल रहा है।
READ MORE : EXCLUSIVE : छत्तीसगढ़ में अब छत्तीस कोरोना पाॅजिटिव…. जानिए कौन से जिले में कितने
अच्छी बात यह कही जा सकती है कि विश्व के शीर्ष देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है, क्योंकि यहां पर कोरोना मरीजांें की सख्या एक लाख होने में 64 दिनों का वक्त लगा, जबकि अमेरिका जैसे विकसित देश में केवल 25 दिनों के भीतर एक लाख मरीज पाॅजिटिव हो चुके थे। दूसरी अच्छी बात यह है कि भारत विश्व का दूसरा सर्वाधिक आबादी वाला देश है, उसके बावजूद यदि संक्रमण नियंत्रित है, तो इसे बेहतर ही कहा जाएगा। हालांकि बीते 12 दिनों के भीतर भारत में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े जिस तेजी से बढ़े हैं, उससे चिंता बढ़नी स्वाभाविक है।
READ MORE : GOOD NEWS : कोरोना की पहली वैक्सीन का ट्रायल रहा सफल… पहली बार सीधे इंसान पर अजमाया गया… बढ़ी उम्मीदें
सर्वाधिक संक्रमित राज्य
देश के भीतर कुछ राज्यों में कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा तांडव मचाया है, जिसमें पहले नंबर पर महाराष्ट्र है। जहां कुल संक्रमितों की संख्या 35 हजार पार हो चुकी है, दूसरे स्थान पर तमिलनाडू है, जहां इस समय कुल 11760 लोग संक्रमित हैं। इसी तरह तीसरे स्थान पर 11746 संक्रमितों के साथ गुजरात, 10554 संक्रमितों के साथ दिल्ली, 5629 संक्रमितों के साथ राजस्थान, 5236 संक्रमितों के साथ मध्यप्रदेश क्रमशः हैं। उत्तरप्रदेश में इस समय कुल संक्रमित 4605 और पश्चिम बंगाल में 2825 लोग कोरोना वायरस की जद में हैं। यह सभी आंकड़े भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए है।
ये पांच दिन, जब भारत में सबसे ज्यादा मरीज निकले
10 मई 4311
14 मई 3943
16 मई 4792
17 मई 5015
18 मई 4629