कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में प्रवासी मजदूरों की वापसी के साथ ही कोरोना के नए मामले भी तेजी के साथ सामने आ रहे हैं। रैपिड टेस्ट किट से कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
केशकाल में कर्नाटक से आये मजदूर का रैपिड टेस्ट किट से मिली रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। यह मामला कोंडागांव का है, जहां 18 मई को 28 प्रवासी मजदूर ट्रक से बस्तर आये थे। इसके बाद इनका रैपिड टेस्ट किट के माध्यम से जांच किया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब आगे की जांच के लिए सैंपल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर भेजा गया है।