क्या आपको पता है, कि अपनी पहचान बनाने के लिए शरद सांखला को काफी संघर्ष करना पड़ा है शरद की पहली कमाई की मात्र 50 रुपए लेकिन अब वह 2 रेस्टोरेंट के मालिक हैं.आइए जानते हैं अब्दुल्ल यानी शरद की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें:
"तारक मेहता का उल्टा चश्मा" सब टीवी के चर्चित कॉमेडी शोज़ में से एक है. इसके सभी किरदार काफी बेहतरीन एक्टिंग करते हैं, हर किरदार ने अपनी एक्टिंग को बेखुबी तरह से निभाते हैं. अब्दुल के किरदार निभाने वाले शरद सांखला को इंडस्ट्री में एंट्री के लिए 25 साल से भी ज्यादा समय हो गया है. सूत्रों के अनुसार शरद अब तक 35 से ज्यादा फिल्मों और बहुत से टीवी शोज भी का चुके हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हें अपनी पहचान बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है.
शरद की पहली फिल्म मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शरद पहली बार 1990 में पहली बार "वंश" फ़िल्म, कैमरा के सामने आए थे. उन्होंने "चार्ली चैपलिन" का रोल किया था, जो काफी छोटा किरदार था. उस समय शरद को मात्र 50रूपए मिलते थे. इसके बाद उन्होंने खिलाड़ी, बाजीगर और बादशाह जैसी कई बड़ी फिल्में भी की है, लेकिन इसके बावजूद वह 8 साल तक जॉब्लेस रहे थे. इसके बाद उन्होंने तारक मेहता ज्वाइन किया और फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखे।
शरद का जन्म कब हुआ:
बता दें कि शरद का जन्म 19 जून 1965 में मुंबई में हुआ है. उनकी पत्नी का नाम "प्रमिला सांखला" है, और इन दोनों की शादी को 27 साल हो गए हैं. इनकी एक बेटी है और एक बेटा भी है बेटी का नाम कृतिका और बेटे का नाम मानव है. शरद ने अपनी पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग करनी शुरू की और उन्होंने अपने पहले एंड चेरी ब्लॉसम शू पोलिश में चार्ली चैपलिन का रोल किया था, जो खूब पॉपुलर हुआ है.
कभी मात्र 50 रूपए कमाते थे…. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के “अब्दुल” जानिए, इनकी जीवन शैली
Leave a comment