रायपुर। अब तक देश के विभिन्न राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने की जद्दोजहद में लगी छग सरकार अब यहां पर फंसे दीगर राज्यों के श्रमिकों को भेजने की तैयारी में जुट गई है। बुधवार को पहली ट्रेन दुर्ग से चलकर हरिद्वार के लिए रवाना होगी। इस ट्रेन में 18 स्लीपर और 4 अन्य कोच लगाए गए हैं।
READ MORE : छग में 21 से शुरू होगी न्याय योजना…. 19 लाख किसान होंगे लाभान्वित…. चार किश्तों में मिलेगी अंतर की राशि
छत्तीसगढ़ में रह रहे दूसरे राज्यों के मजदूरों को भेजने के लिए भी ट्रेन सेवा शुरू करने की तैयारी हो गई है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो दुर्ग से हरिद्वार के बीच चलेगी। यह ट्रेन 20 मई को दुर्ग से दोपहर 12 बजे रवाना होगी और रायपुर 12 बजे 35 मिनट में पहुंचेगी, भाटापारा एक बजकर 55 मिनट और बिलासपुर दोपहर 3 बजकर 5 मिनट में पहुंचेगी। यह श्रमिक स्पेशल ट्रेन कटनी मुड़वारा, झांसी, पलवल, निजामुद्दीन होते हुए 21 मई को दोपहर साढ़े तीन बजे बजे हरिद्वार पहुंचेगी।