मुम्बई। कोरोना के चलते बंद पड़ी अर्थव्यवश्ता में छूट मिलने के बाद आज मंगलवार यानी 19 मई 2020 को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 372.61 अंक की तेजी के साथ 30401.59 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 112.75 अंक की तेजी के साथ 8936.00 अंक के स्तर पर खुला। आज बीएसई में शुरुआत में कुल 760 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 566 शेयर तेजी के साथ और 161 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 33 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
निफ्टी के टॉप गेनर-
एचडीएफसी का शेयर करीब 74 रुपये की तेजी के साथ 1,586.45 रुपये के स्तर पर खुला।
भारती एयरटेल का शेयर करीब 20 रुपये की तेजी के साथ 557.00 रुपये के स्तर पर खुला।
ओएनजीसी का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 75.55 रुपये के स्तर पर खुला।
जी इंटरटेनमेंट का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 153.90 रुपये के स्तर पर खुला।
जेएसडब्लू स्टील का शेयर करीब 4 रुपये की तेजी के साथ 167.20 रुपये के स्तर पर खुला।
निफ्टी के टॉप लूजर-
विप्रो का शेयर करीब 3 रुपये की गिरावट के साथ 179.15 रुपये के स्तर पर खुला।
टीसीएस का शेयर करीब 35 रुपये की गिरावट के साथ 1,910.30 रुपये के स्तर पर खुला।
सिपला का शेयर करीब 7 रुपये की गिरावट के साथ 593.75 रुपये के स्तर पर खुला।
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 372.90 रुपये के स्तर पर खुला।
यूपीएल का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 370.45 रुपये के स्तर पर खुला।