गरियाबंद। समुद्री तूफान ’अम्फान’ ने अभी केवल अपना आंशिक असर ही दिखाया है, जिसकी वजह से छग के कई हिस्सों में तबाही का मंजर नजर आने लगा है। गरियाबंद जिले में सोमवार को आई आंधी ओर तूफान की वजह से करीब 9 घंटे तक बिजली नहीं थी, तो वहीं तेज आंधी तूफान की वजह से गिरे एक विशालकाय पेड़ की चपेट में आकर 15 मवेशियों की मौत हो गई है, तो करीब 7 मवेशी अपाहिज हो गए हैं।
READ MORE : BIG NEWS : तीन दिन पहले हुई तेंदुए की मौत… वन अमला था बेखबर…. संक्रमण से मौत की आशंका
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर ग्राम में मवेशियों की सुरक्षा के लिए गौठान तो बना दिया गया है। लेकिन वहां के जिम्मेदार लोगों की लापरवाही के चलते 15 मवेशियों की मौत हो गई वही 7 मवेशी अपाहिज हो गए है। जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर ग्राम सोहागपुर में प्रशासन द्वारा लाखो रुपये का आबंटन से किसान गौशाला एवम अनुसंधान केंद्र का निर्माण किया गया है। वहां मवेशियों के चारा के लिए राशि और सुरक्षा के लिए सेड निर्माण के लिए राशि आबंटित की गई है।