भोपाल। मप्र से इस वक्त एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। शिवराज सरकार ने प्रदेश में 10 जिलों को छोड़कर शेष स्थानों पर शराब दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन लिकर एसोसिएशन ने इस पर विरोध जताया है और शराब की दुकानें खोलने से इंकार कर दिया है।
लिकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि इस वक्त मप्र के हालात सही नहीं हैं। हर दिन कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, इन परिस्थितियों में शराब दुकानों को खोलना यानी खुलेतौर पर मौत और महामारी को दावत देने जैसा है। प्रदेश में शराब दुकानों को खोलने के लिए सरकार से मिली अनुमति के बाद एसोसिएशन ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात अपनी मंशा जाहिर कर दी है और दुकानों के खोले जाने पर असहमति व्यक्त की है।