रायपुर। राजधानी में एक बेरोजगार शातिर ठग ने दूसरों को नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख रूपए ठग लिए। किसी को वह एयरलाइंस में नौकरी दिलाने वाला था, तो किसी को पुलिस की वर्दी पहनाने का झांसा देकर रकम ऐंठकर ऐश कर रहा था। शिकायत के बाद राखी पुलिस ने शातिर ठगराज उमेश बारले को उसके गांव निमोरा से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए हैं, पुलिस को आशंका है कि वह इस तरह से कई और लोगों को अपना शिकार बनाया होगा, लिहाजा उसे पुलिस रिमांड में लेने प्रयास किया जा रहा है।
मामला राखी क्षेत्र का है जहां ग्राम निमोरा निवासी 35 वर्षीय उमेश बारले ने श्रीमती चंद्रकला चतुर्वेदी से पुलिस विभाग में आरक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रुपए, लक्ष्मीनारायण दृथलरे से टेक्नीशियन ग्रुप डी के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख 10 हजार रुपए व नोहर कुमार सिन्हा से एयरपोर्ट एयरलाइंस कंपनी में ग्राउंड हैंडलिंग के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख रुपए कुल 8 लाख 10 हजार रुपयों की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए राखी थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया कि पीड़ितों से मिली शिकायत के आधार पर आरोपी उमेश बारले के खिलाफ 3 अपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। शातिर ठग उमेश को उसके निवास ग्राम निमोरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी आदतन अपराधी है, कुछ माह पूर्व ही वह धोखाधड़ी के मामले में अपने साथी के साथ जेल भी जा चुका है।